सावन में मटन पार्टी! JDU नेता ललन सिंह ने किया मटन की दावत का आयोजन, सियासी पारा चढ़ा

Bihar Matan Party : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने एक मटन पार्टी का आयोजन किया। यह आयोजन बुधवार को लखीसराय में एक रैली के बाद किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेडीयू के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

इस पार्टी में केवल मटन ही नहीं बल्कि सावन के महीने में मटन न खाने वालों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। लेकिन सावन के इस महीने में हुई इस मटन पार्टी ने एक नई विवाद की शुरुआत कर दी है। वहीं, जेडीयू ने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया है।

राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भगवान भोलेनाथ के पवित्र सावन मास में भी ललन सिंह मटन पार्टी देने से नहीं चूके! हिंदू धर्म के इन नेताओं को दूसरों को नसीहत देने का शौक है, लेकिन जब अपनी बात आती है तो धर्म, रीत-रिवाज और परंपराएं भूल जाते हैं।’ वहीं, रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर कहा, ‘ढोंग रचने वाले, दूसरों के खान-पान पर ताने कसने वाले, कपटपूर्ण और धूर्त हैं ये नेता। धर्म का नाम लेकर झूठी बातें फैलाते हैं, अपने ही द्वारा किए गए कर्मों को छिपाते हैं। ये दोहरे चरित्र वाले और जहरीले मंतर फूंकने वाले हैं, अपने स्वार्थ के लिए धर्म का नाम इस्तेमाल करते हैं।’

बता दें कि मटन पार्टी के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर भोज का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में एनडीए के अन्य सहयोगी दलों की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बनी रही। आपको यह भी ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय मंत्री ने मुंगेर के कुछ इलाकों में जनता को मटन-भात खिलाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत