तारीख पर गवाह को जरूर पेश करें – एसएसपी

कार्यों में तेजी लाने तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के दिए आदेश

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा । जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक ली जिसमें पोक्सो एक्ट, मिशन शक्ति, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट , एससी/एसटी एक्ट , पोर्टल में फीडिंग आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की l साथ ही कार्यों में तेजी लाने तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए l इसके साथ ही शासकीय अधिवक्ताओं को थाने वार ब्रेक-अप बनाने को कहा। जिससे समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित हो सके कि किस थाने से कितनी केस लंबित है और कौन सा थाना कार्यों में लापरवाही कर रहा है l इस तरह केस के निस्तारण में तेजी लाए l समस्त मामलों मे पेशी और लगातार तारीखें लगवाने के लिए प्रेरित किया l वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि तारीख पर गवाह को जरूर पेश करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l जिलाधिकारी ने संबंधित सभी लोगों को एक टीम भावना से कार्य करने के साथ-साथ लोगों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए l अधिकाधिक मामलों पर कार्यवाही कराए और न्याय दिलवाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें