मसूरी: सीवर समस्या के समाधान का कार्य शुरू, जेसीबी से किया सीवर लाइन को खोदने का कार्य

मसूरी। शहीद भगत सिंह चौक व आसपास सीवर की लंबे समय से चल रही सीवर की समस्या के समाधान का कार्य जल संस्थान ने शुरू कर दिया है। इससे स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सकेगा।

विगत दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल के जनता दरबार में पिक्चर पैलेस शहीद भगत सिह चौक पर लगातार सीवर बहने की समस्या व पास के एक होटल में सीवर लाइन बंद होने से सीवर की समस्या पैदा हो रही है। जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया व जल संस्थान को निर्देश दिए कि समस्या का समाधान किया जाय जिसके बाद जल संस्थान ने जेसीबी लगाकर सीवर लाइन को खोदने का कार्य शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि विगत दिनों जिलाधिकारी के जनता दरबार में यह समस्या उठाई गई थी जिस पर जल संस्थान ने दीपावली के बाद इस कार्य को करने की बात की थी ताकि सीजन प्रभावित न हो। इसी कड़ी में मध्यरात्रि को कार्यशुरू किया गया। वहीं तिलक रोड की सभी लाइने साफ करा दी गई है व मालरोड जाने वाले मार्ग की सीवर व्यवस्था इसी से जोडी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए सात आठ दिन का समय निर्धारित किया गया था लेकिन यह कार्य उससे पूर्व की पूरा कर लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें