मसूरी: धूमधाम से मनाया गया सेंट जार्ज दिवस

????????????????????????????????????

मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में सेंट जॉर्ज दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन व स्पोर्टस् सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सेंट जार्ज के जीवन पर आधारित मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई।

कालेज सभागार में आयोजित सेंट जार्ज दिवस पर प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन ने इमेज माइंडस् के माध्यम से बनाई गई सेंट जॉर्ज की पेंटिंग का अनावरण किया। तत्पश्चात विद्यालय के क्वॉयर ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेंट जॉर्ज के जीवन पर आधारित एक मोहक नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें यह दिखाया गया कि उन्होंने किस प्रकार अपना पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया। वहीं विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है। आज हम एक ऐसे महापुरुष को याद कर रहे हैं, जिन्होंने जीवन के मात्र 23 वर्षों में अपने अद्भुत कार्यों से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि सेंट जॉर्ज के गुणों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन, स्पोटर्स सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें