
गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर एसीपी लिपि नगायच के नेतृत्व अवैध कार्य के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी और उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो संचालकों को गिरफ्तार किया तो वहीं मौके से भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई है।
हालांकि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी हुक्का बार संचालकों को चेतावनी दी है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि मसूरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से हुक्काबार चलाने वाले दो संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चार हुक्का, एक काली नोजल, एक काली चिलम, नौ पैकेट तम्बाकू, पांच गोल्ड फ्लैग, पांच पैकेट मौलासिस, दो पैकेट तम्बाकू बरामद किया गया है।
मसूरी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अवैध रूप से हुक्काबार का संचालन करने वाले दो अभियुक्तों जावेद पुत्र अब्दुल निवासी ढबारसी थाना मसूरी और जुनैद पुत्र नसीम निवासी डासना को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर धारा 21/22 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्काबार चलाते हैं।
ग्राहकों को तम्बाकू का सेवन कराकर पैसे कमा लेते हैं। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसूरी पर अवैध हुक्का बार प्रकरण के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अवैध रूप से चल रहे किसी भी कार्य को करने नहीं दिया जाएगा और सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में कोई भी अवैध रुप से कार्य करता हुआ पाया गया तो उसकी जगह जेल में होगी।