मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बरसात से पुश्ता ढहने, भूस्खलन होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच 707ए टिहरी बाईपास रोड पर दो से तीन स्थानों पर भूस्खलन होने से रोड बंद हो गई एक स्थान पर मलबा आया जिसे एनएच ने तत्काल हटा दिया वहीं लक्ष्मणपुरी में भूस्खलन होने से पेड के साथ मलबा आ गया
जिसे जेसीबी से हटा दिया गया लेकिन सबसे अधिक परेशानी जबर खेत के नीचे हुई जहां पर विगत दिन पुश्ता ढहा था जिसका मलवा एनएच पर आ गया था लेकिन सुबह भूस्खलन हो गया व बड़े बड़े बोल्डर रोड पर आ गये जिसके कारण मार्ग करीब तीन घंटे बंद रहा व रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इस संबंध में एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल विभाग ने जेसीबी मौके पर भेज दी व तीनों स्थानों से मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू कर दिया गया है। वही ओल्ड टिहरी मार्ग पर पुश्ता ढहने से आधी रोड साफ हो गई है जिस पर केवल छोटे वाहन ही जा सकेंगे। वहीं इस मार्ग पर दो अन्य जगहों पर भी मलवा आने से वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इनसेट= कई क्षेत्रों में 30 घंटे बाद भी नही हो पायी विद्युत आपूर्ति सुचारू
मसूरी। मैसानिक लॉज बस स्टैंड पर गिरे पुश्ते के कारण अभी भी कई क्षेत्रो में 30 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने पर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायी है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के समीप एक प्राइवेट संपत्ति के गिरे पुश्ते से विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है
जिसमें विभाग को कम्पेक्ट विद्युत स्टेशन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको हटाने के लिए बड़ी क्रेन मंगाई गई व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार मौके पर रह कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि यह विद्युत कम्पेक्ट स्टेशन 55 लाख का है
जिसे बनने में एक माह से अधिक का समय लगेगा व इसे यहां से पहले सेलाकुई भेजा जा रहा है व वहां से इसे नासिक भेजा जायेगा। तब तक के लिए छोटे छोटे दो ट्रांसफार्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पालिका के स्वागत द्वार को हटाया जाना जरूरी है इसके लिए नगर पालिका प्रशासन व एसडीएम को कहा जायेगा।