मसूरी: उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता

मसूरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर निकाय निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के नामों पर की गई आपत्तियों को खारिज कर मतदाता सूची से किसी के  नाम न काटे जाएं।

एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि जो व्यक्ति किसी स्थान पर नाम दर्ज करवाते वक्त उपस्थित होता है उनका नाम नामावली से हटवाया जाना अनुचित व न्यायहित में नही है। तथा किसी अन्य पंचायत की नामावली में 2019 में दर्ज नाम को 2024 में बनने वाली नामावली में दर्ज करवाने का विरोध किसी नियम में लागू नही होता किसी भी नामावली में दर्ज नाम के बीच 6 माह से अधिक समय के अन्तराल के बाद दर्ज कराया जा सकता है।

इन 2019 की नामावली को इनका आधार बनाया जाना किसी भी सूरत में न्याय संगत नहीं है। जो व्यक्ति यहां पर छह माह से अधिक समय से रह रहा है उसका नाम इस नामावली में यथावत रखा जाना न्यायोचित है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि यह शहर को बांटने का कार्य कर रहे हैं, उनकी बात नहीं सुनी जाती तो उन्हें आंदोलन करने को बाध्य होना पडेगा। इस मौके पर एजाज अहमद, महिमानंद, मेघ सिंह कंडारी, राजेश मल्ल, दिनेश सेमवाल, जय प्रकाश राणा, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें