रोज़े के साथ नमाज़ की पाबंदी भी करे मुसलमान : हाफ़िज़ मोहम्मद यासीन

दैनिक भास्कर
रामपुर। शहर के मौहल्ला नालापार मोरी गेट वाली मस्जिद में मुतवल्ली शुऐब खान साबरी के निगरानी में कुरान मुकम्मल हुआ जिसमे फाफिज़ मोहम्मद यासीन ने 22 वी तरावीह को कलामे पाक मुकम्मल किया सामा के फाराइज़ हाफ़िज़ मोहम्मद अज़ीम ने अंजाम दिया। तरावीह के बाद रोज़ाना दुआ ए खैर अल्लाह से की हाफ़िज़ मोहम्मद यासीन साहब ने फरमाया कुरान अल्लाह की नेमत है जिसके ज़रिये दुनिया भी जगमगाती है और आख़िरत मे नजात भी हासिल होती है।
इसके बाद मौहम्मद यासीन ने फरमाते हुए कहा रमजान मुबारक का महीना बहुत अफ़ज़ल और बरकत वाला है इस महीने मे हमे अल्लाह की बेशुमार नेमतें हासिल होती है। हमे अपने बच्चों को दुन्यावी तालीम के साथ दीनी तालीम भी दिलाना चाहिये हम सभी को अपने वालिदेन की नाफरमानी से बचना चाहिए अपने वालिदेन का अदब ऐहतराम करना चाहिए अगर वालिदेन अपने बच्चों के लिए दुआ करते हैं तो अल्लाह उनकी दुआ को क़ुबूल करता है और हर मकसद मे कामयाबी अता फरमाता है।रोज़ा सिर्फ भूखें और प्यासे रहने का नाम नही है तकवा और परहेज़गारी भी करना चाहिये। उन्होंने मुल्क की सलामती के लिए दुआ करते हुए कहा की हम सभी को एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए सभी धर्म के लोगो को एक दूसरे के साथ मोहब्बत का सलूक करना चाहिए जिससे आपसी भाई चारा बना रहे रामपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब कायम रहे। इस मौके पर फरीद खान, बाबू खान, शुऐब खान ,महफ़ूज़ खान , सुहेल खान, फसाहत खान, शुम्मु खां कल्लू चचा, मुकर्रम खां, रईस भाई, नन्ने भाई आदि ने शिरकत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories