‘वक्फ’ पर मुस्लिम महिलाएं मोदी के साथ, बोली- ‘हम मोदी के साथ…’

नई दिल्ली। आज लोकसभा में सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 प्रस्तुत किया है, जिस पर सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच मतभेद दिखाई दे रहे हैं। सरकार को जेडीयू, टीडीपी और जेडीएस जैसे दलों का समर्थन प्राप्त हुआ है, जबकि विपक्षी दल इस विधेयक के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। कांग्रेस ने इस विधेयक को संविधान के खिलाफ बताया है, वहीं सपा ने भी इसके विरोध की घोषणा की है।

पीएम मोदी के साथ हैं मुस्लिम महिलाएं

विपक्ष के विरोध के बीच भोपाल में मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने पीएम मोदी के प्रति समर्थन जताते हुए तख्तियां उठाई, जिनमें लिखा था कि “मोदी जी तुम संघर्ष करो… हम तुम्हारे साथ हैं।” महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और अपने समर्थन की आवाज उठाई।

दिल्ली में भी मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ विधेयक के समर्थन में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनमें लिखा था कि “वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने और वक्फ बोर्ड में महिलाओं व पिछड़े मुसलमानों की हिस्सेदारी देने के लिए मोदी जी का शुक्रिया।”

इस बीच, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि देशवासियों को सावधान हो जाना चाहिए कि बीजेपी वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है और यह प्रथा अन्य धार्मिक स्थलों जैसे गुरुद्वारों, मंदिरों और चर्च की संपत्तियों पर भी लागू हो सकती है। सुप्रिया सुले ने भी कहा कि वे विधेयक का अध्ययन करेंगे और I.N.D.I.A गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई