नशेड़ी हो चुके हैं मुस्कान-साहिल…जेल में बंद हत्यारों के ‘नखरे’ सुन रह जाएंगे हैरान!

Meerut murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में दो आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला पूरी तरह से नशे के जाल में फंस चुके हैं. लत ऐसी लग गई है कि दोनों जेल में खाना खाने से भी इनकार कर रहे हैं. दोनों 27 वर्षीय आरोपी मेरठ जिला जेल में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बैरकों में बंद हैं.

जेल के सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने अस्पताल में हंगामा मचाया और मांग की कि उसे ड्रग्स दी जाए. आधिकारिक सूत्रों ने ये भी बताया कि मारिजुआना के बिना वह बहुत बेचैन था और मुस्कान मॉर्फिन इंजेक्शन की लगातार मांग कर रही थी. डॉक्टरों ने उसे गंभीर नशे की लत का पता लगाया और उसका तत्काल इलाज शुरू कर दिया.

नशेड़ी आरोपियों की बिगड़ी तबियत

गिरफ्तारी के बाद मुस्कान और साहिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल में जाने की पहली ही रात मुस्कान की तबीयत खराब होने लगी. ये दोनों नशे के आदी हैं, जिसका न मिलना इनके लिए जेल से भी बड़ी सजा साबित हो रही है. ऐसे में दोनों नशे की मांग कर रहे हैं.

4 मार्च को हुई थी सौरभ की हत्या

बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च को अपने पति सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में छिपा दिया, जिसमें दोनों ने सीमेंट भर दिया. इसके बाद प्रेमी युगल ने अपने आपको छिपाने की कोशिश की और हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां से वे 17 मार्च को मेरठ लौट आए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई