मुर्शिदाबाद हिंसा : “400 से ज्यादा हिंदू परिवारों का पलायन….पीड़ितों ने सुनाई दिल दहला देने वाली दास्तान”

  Murshidabad Waqf Act Protests: देश में वक्फ कानून में बदलाव को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल हिंसा हुई और राज्य आग में जल रहा है. यहां मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून को लेकर माहौल तनावपूर्ण है. प्रोटेस्ट के दौरान एक पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा से डरकर हिन्दू धर्म के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि हिंसा से बाद, मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से ज्यादा हिंदू नदी पार कर दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. वहीं शनिवार को सीएम ममता ने कहा, वह बंगाल में नए वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगी. पलायन को मजबूर लोग सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पोस्ट में हिन्दुओं से पलायन करने की वीडियो और तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद 400 से अधिक हिन्दू लालपुर हाई स्कूल, मालदा, देवनापुर-सोवापुर आदि में रहने को मजबूर हो गए. यह बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न को दिखाता है. बंगाल की टीएमसी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है. अपनी ही धरती पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, इसलिए वह जान बचाने के लिए यहां से भाग रहे हैं. उन्होंने जिले में उनकी वापसी की मांग की है.

हिंसा पीड़ितों का दर्द

हिंसा में हरगोबिंद दास (74) और उनके बेटे चंदन दास की जान चली गई. दोनों के शव शमशेरगंज के जाफराबाद स्थित उनके घर से बरामद हुए. चंदन के भतीजे ने मीडिया को बताया कि हम अपने घर की छत पर छिप गए. रात करीब 9.30 हिंसा में 25 से ज्यादा घर और दुकाने प्रभावित हुईं. आगजनी में 3 लोगों की जान चली गई और हाथ में हथियार लेकर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हिंसा में ट्रेन, गाड़ी, स्थानीय लोग समेत पुलिस वालों को भी निशाना बनाया. बदमाशों ने हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन के घर में घुसे और घसीटते हुए बाहर ले गए. उनकी इतना मारा की उनकी मौत हो गई. इस हिंसा में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने 140 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इलाके में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और लोगों ने शांति बनाए रखने को कहा गया है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर