
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा की जांच के लिए राज्य पुलिस ने नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। जांच पूरी पारदर्शिता से होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दक्षिण बंगाल के एडीजी (पुलिस) सुप्रतीम सरकार ने कहा कि हमने एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है। किसी को भी कोई परेशानी हो तो वह हमसे सीधे संपर्क कर सकता है। पुलिस का दावा है कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। सभी लोग सुरक्षित हैं। सीआरपीएफ, राज्य पुलिस और संयुक्त बल तैनात हैं। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार स्वयं शमशेरगंज थाने में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जब पिछले सप्ताह से जारी विरोध-प्रदर्शन ने 11 अप्रैल को हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें एक पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई थी, वहीं कई लोग घायल हुए थे। साथ ही निजी और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।