हत्या या आत्महत्या! CBI ने बताया- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड का जिम्मेदार कौन?

मुंबई की एक अदालत में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि उनकी मौत के पीछे किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक साक्ष्य नहीं मिले हैं.

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद इस मामले ने देशभर में सनसनी फैला दी थी. उनके पिता केके सिंह ने पटना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे. इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाने का आरोप लगाया था.

कब हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं. उनकी 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इसे लेकर हत्या और आत्महत्या के बीच बहस छिड़ी थी। हालांकि, अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी है.

आत्महत्या, हत्या के कोई सबूत नहीं

सीबीआई की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी भी तरह की साजिश या हत्या के संकेत नहीं मिले. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत दम घुटने (Asphyxia) की वजह से हुई, जैसा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया था. सीबीआई ने इस मामले की गहन जांच की और फोरेंसिक रिपोर्ट, गवाहों के बयान, डिजिटल सबूत और क्राइम सीन के पुनर्निर्माण के बाद निष्कर्ष निकाला कि यह आत्महत्या का मामला है। एजेंसी को कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि उनकी हत्या की गई थी.

क्या कोई जिम्मेदार है सुशांत की आत्महत्या के लिए?

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना और वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाया था. पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार, सुशांत के स्टाफ और दोस्तों से पूछताछ की थी. हालांकि, सीबीआई को रिया चक्रवर्ती या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था. इस कारण रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं बन सका.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई