
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद रमटिकरा गांव के ग्रामीणों ने गोल्हौरा थाने पर प्रदर्शन किया और हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की। ग्रामीणों ने सड़क से लेकर थाने तक प्रदर्शन किया और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ साथ प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर नारेबाजी की। भारी संख्या में पुलिस बल थाने में तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने मौके पर पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों को यकीन और विश्ववास दिलाते हुए कहा कि जैसी जिसकी करनी है उसी के अनुसार उनका दंड दिया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की थीं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास हुई थी, जहां चार नकाबपोश बदमाशों ने प्रभंजन वर्मा पर गोलीबारी की थी और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे।