
[ ममता का फाइल फोटो ]
- दो माह पहले मायके से पंचायत कर बुला लाए थे बेटी को, हत्या कर लटका दिया फंदे पर
- परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप, पांच नामजद सहित सात के खिनाफ मामला दर्ज
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,परिवार में मचा कोहराम
कासगंज। दो माह पूर्व मायके से पंचायत कर बुला कर ले गए ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए ससुरालीजनो ने शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए।मायके पक्ष के लोग सास, ससुर, पति चचिया ससुर को नामजद करते हुए दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह भेजकर मामले में आग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी श्याम सिंह पुत्र मनोहर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी 26 वर्षीय ममता की शादी चार वर्ष पूर्व सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी सत्यदेव पुत्र भोजराज सिंह के साथ की थी। शादी में समार्थ्य के अनुसार पांच लाख रूपए दान दहेज में दिया था। दोनों ने अपने विवाहित जीवन में दो बच्चों को जन्म दिया। एक बच्चे की मौत हो गई। इसी बीच ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए की मांग करने लगे।

बेटी को घर से निकाल दिया। बाद में दो माह पूर्व ससुरालीजन पंचायत कर बेटी को बुला कर ले गए। जहां बेटी से बात भी नहीं करने देते थे, इंतहा तो तब हो गई, जब पांच अप्रैल को बेटी के ससुर भोजराज, सास, पति सत्यदेव सिंह, चचिया ससुर प्रेमसिंह व ननद सरिता के अलावा दो अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। उसके शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग परिवार के साथ गांव में पहुंच गए।
सूचना सिढपुरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने ग्रामीण और ससुरालीजनो से पूछतांछ की शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक ममता के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पांच नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी।