दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 20 वर्षीय सायरा परवीन की हत्या : गवाह को चुप कराने की साजिश

नई दिल्ली। दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 20 वर्षीय युवती सायरा परवीन की हत्या का मामला अब महज एकतरफा प्यार की कहानी नहीं रह गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या पूरी तरह से सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद एक अहम गवाह को चुप कराना था।

हत्या की रात – डिनर के बाद मौत

14 अप्रैल की रात, डिनर के बाद जब सायरा बाहर निकली, तो उसे गोली मार दी गई। जब उसका परिवार उसे ढूंढता हुआ बाहर निकला, तो खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला, जिसमें दो गोलियों के निशान थे। यह घटना न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी बन गई, बल्कि पुलिस के लिए भी एक जटिल पहेली साबित हुई।

सीसीटीवी फुटेज से रिजवान की गिरफ्तारी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने रिजवान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह सायरा से शादी करना चाहता था, लेकिन सायरा ने मना कर दिया था। इससे गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।

हकीकत कुछ और थी – सायरा थी एक हत्या की गवाह

हालांकि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, मामला और गंभीर होता गया। दरअसल, सायरा करीब चार महीने पहले नंद नगरी में हुए एक मर्डर की चश्मदीद गवाह थी। उस दिन कुछ युवक सायरा को परेशान कर रहे थे, और राहुल नामक राहगीर उसकी मदद के लिए आया। इस दौरान झगड़ा हुआ और राहुल की हत्या कर दी गई।

सायरा को गवाह बनाना बना उसकी मौत की वजह

राहुल के चाचा किशन ने राहुल की मौत का दोष सायरा पर मढ़ा। उसे लगा कि अगर सायरा उस दिन विवाद में नहीं पड़ती, तो राहुल बीच में नहीं आता और उसकी जान बच सकती थी। वहीं किशन और उसका साथी फिरोज को संदेह था कि सायरा अदालत में अपना बयान बदल सकती है, जिससे केस कमजोर हो जाएगा।

रिजवान को दिया गया ‘सुपारी’ – 15,000 एडवांस, वादा 1 लाख का

किशन और फिरोज ने सायरा की हत्या की साजिश रची और इसके लिए रिजवान को 15,000 रुपये एडवांस दिए और बाद में 1 लाख रुपये का वादा किया। रिजवान ने सोशल मीडिया के ज़रिए सायरा से दोस्ती की और मिलने-जुलने लगा। 14 अप्रैल को तीसरी मुलाकात में उसने मौका देखकर दो गोलियां दाग दीं और सायरा की हत्या कर दी।

हत्या के लिए खरीदी गई पिस्तौल और गोलियां

रिजवान ने यह भी बताया कि उसे पिस्तौल और चार गोलियां विशेष रूप से हत्या के लिए उपलब्ध कराई गईं। वह अपने इलाके में “दादा” बनना चाहता था, और इस अपराध के ज़रिए खुद को साबित करने की कोशिश में था।

किशन और फिरोज गिरफ्तार, आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया

रिजवान के बयान के आधार पर पुलिस ने किशन और फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हथियार और नकदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, किशन पर पहले से ही तीन आपराधिक केस दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत