17 वर्षीय डीजे ब्वाय की हत्या, दाे भाईयाें के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर। तहसील छछरौली के अंतर्गत यमुना नहर के दादूपुर हेड के पास एक हमले में 17 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। जिसमें एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मृत युवक छात्र था और पढ़ाई के साथ ही डीजे पर काम करता था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान आर्यन (17) निवासी दादूपुर के रूप में हुई।

सोमवार को छछरौली थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम को आर्यन और उसके साथी राकेश और अरुण किसी काम से दादूपुर हैड पर गए थे। इस दौरान तरसेम सिंह दादूपुर हेड पर खड़ा था उसने मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया। हमले में आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल हुए उसके दोनों साथी भी घायल हो गए। जिसमें अरुण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

पुलिस ने परिजन के बयान पर आरोपी तरसेम और उसके भाई सुखदेव निवासी दादूपुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृतक आर्यन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें