
अबोहर के गांव मलूकपुरा में शुक्रवार रात मोटर व्हीकल मैकेनिक खुशहाल चंद (35) की हत्या कर दी गई। वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने पर उनके परिजनों ने तलाश शुरू की। करीब रात 12 बजे उनका लहूलुहान शव खेतों में पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मृतक एक बच्चे के पिता थे और अबोहर बस स्टैंड के पास मैकेनिक का काम करते थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार और डीएसपी सुखविंदर सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच में एसपीडी बलकार सिंह और फोरेंसिक टीम भी शामिल हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन हत्यारों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।