CM के आदेश पर 20 महिने बाद हत्या का मुकदमा दर्ज

बहेड़ी : करीब 20 महीने पूर्व बीकॉम ऑनर्स छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक की मां द्वारा मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बाद हुई है।

लखनपुर गांव की रहने वाली मोरकली पत्नी नेमचंद अपने बेटे संजय सिंघानिया और दो अन्य बच्चों के साथ शेरगढ़ बाईपास चौराहे पर किराये के मकान में रहकर बच्चों की पढ़ाई करवा रही थीं। उनका बेटा संजय बीकॉम ऑनर्स का छात्र था।
मोरकली ने बताया कि 28 सितंबर को बहेड़ी निवासी मुकेश पुत्र रामपाल, संजय को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसके अस्पताल में स्थित प्रताप सिंह टिंकू के चाय कैफे का उद्घाटन है। मोरकली ने घर की छत से देखा कि केयर अस्पताल की छत पर संजय के साथ मुकेश, उसका फुफेरा भाई बलवीर, एक अन्य रिश्तेदार और दो अज्ञात युवक खड़े थे।

कुछ देर बाद वे लोग संजय को नीचे कैफे में ले गए। देर शाम तक जब संजय घर नहीं लौटा तो मोरकली उसे ढूंढने अस्पताल और कैफे पहुँची, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। बाद में उसे पता चला कि संजय का शव अस्पताल में पड़ा हुआ है।

वर्जन…
इंस्पेक्टर संजय तोमर के अनुसार, पीड़िता द्वारा 20 माह बाद तहरीर देने पर पुलिस ने मुकेश, उसके फुफेरे भाई बलवीर, एक अन्य रिश्तेदार व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें