LIC ऑफिस में हत्याकांड : महिला अधिकारी ने पकड़ी गड़बड़ी तो सहकर्मी ने पेट्रोल डालकर जलाया

LIC Office Murder : तमिलनाडु में मदुरै के एलआईसी कार्यालय में लगी भीषण आग का मामला अब पूरी तरह से उलझ चुका है। शुरुआती रिपोर्टों में माना जा रहा था कि यह आग शॉर्ट सर्किट का नतीजा है, मगर अब पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी।

पुलिस ने इस जघन्य घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 54 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी कल्याणी नंबी की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। उनके सहकर्मी, एलआईसी के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, टी राम ने उन्हें पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। यह कदम उन्होंने अपनी ही सहकर्मी की अनियमितताओं को छिपाने और सबूत मिटाने के मकसद से उठाया था।

यह घटना दिसंबर 2025 में मदुरै के वेस्ट पेरुमल मैस्ट्री स्ट्रीट स्थित एलआईसी कार्यालय में हुई थी। शुरू में सभी ने इसे एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट मान लिया था, लेकिन अब पूरी सच्चाई सामने आई है।

पुलिस जांच के अनुसार, कल्याणी हाल ही में तिरुनेलवेली से मदुरै ट्रांसफर हुई थीं। वहां पहुंचते ही उन्होंने कार्यालय में चल रहे डेथ क्लेम्स (मृत्यु दावों) के निपटारे में कई अनियमितताएं पकड़ लीं। खासतौर पर, आरोपी राम पर करीब 40 से अधिक डेथ क्लेम्स लंबित होने का आरोप था। उन्होंने राम को चेतावनी दी थी कि वह उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।

इसी बात को लेकर राम ने अपने खतरनाक प्लान को अंजाम देने का निर्णय लिया। पुलिस के अनुसार, राम ने पहले से पेट्रोल की बोतलें तैयार रखी थीं। उसने कार्यालय में बिजली काट दी, मुख्य दरवाजे को चेन से बाहर से बंद कर दिया और अपनी ही सहकर्मी को केबिन में फंसा दिया। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस की गहन जांच में पता चला कि राम के बयानों में कई बिंदु मेल नहीं खाते। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि कल्याणी की वजह से उसकी नौकरी खतरे में थी और वह सबूत मिटाने के लिए इस खतरनाक कदम उठाया। घटना के बाद, उसने खुद पर भी आग लगाने का प्रयास किया था, ताकि हादसे की अफवाह फैले।

17 जनवरी 2026 को, तमिलनाडु पुलिस ने राम को गिरफ्तार किया। वह अभी हिरासत में है और अस्पताल में इलाज करा रहा है। इस मामले में हत्या, सबूत मिटाने और झूठी जानकारी देने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें