कृष्णनगर छात्रा हत्याकांड : आरोपी ने हत्या करने से पहले पिता से कहा था ‘यूपी जा रहा हूं, टिकट भी कटवा लिया’, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ा

कृष्णनगर छात्रा हत्याकांड : कृष्णनगर छात्रा ईशिता मल्ली की हत्या के मामले में नया खुलासा सामने आया है। आरोपित देशराज सिंह ने हत्या से एक दिन पहले अपने पिता को फोन कर कहा था कि वह उत्तर प्रदेश जा रहा है और ट्रेन का टिकट भी कटवा लिया है। देशराज ने फोन कर यह भी बताया कि वह ट्रेन में चढ़ चुका है। लेकिन हकीकत ये है कि आरोपी ने ट्रेन नहीं पकड़ी थी और अगले ही दिन उसने छात्रा को घर में घुसकर नजदीक से गोली मार दी।

बता देें कि आरोपित के पिता रघुविंदर प्रताप सिंह इस समय राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ में तैनात हैं। उन्होंने फोन पर साफ कहा कि अगर बेटा दोषी है तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। रघुविंदर ने बताया कि 24 अगस्त को बेटे ने फोन कर कहा था कि वह ट्रेन में चढ़ चुका है और नेटवर्क की समस्या है। अगले दिन से उसका फोन बंद मिला।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपित का स्वभाव बेहद चिड़चिड़ा था। कई बार उसे मां और बहन के साथ झगड़ा करते सुना गया था। पड़ोसियों के अनुसार, देशराज किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। इसी गुस्से की वजह से उसने सहपाठी ईशिता की हत्या की, ऐसा स्थानीय लोग मानते हैं।

देशराज की मां पुनम सिंह ने भी कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने केवल इतना बताया कि 24 अगस्त की ट्रेन से बेटे को उत्तर प्रदेश आना था, यही उन्हें मालूम था।

घटना से पहले आरोपित की मां और बहन उत्तर प्रदेश जा चुकी थीं। पिता ड्यूटी पर थे। घर में अकेला रह गया देशराज अचानक इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे बैठा।

यह भी पढ़े : फिर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर! पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘मोदी शानदार इंसान’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें