मच्छरों के खात्मे को नगर में पालिका ने शुरू की फॉगिंग

गर्मी आते ही बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

सिकंदराबाद। नगर पालिका सिकंदराबाद द्वारा क्षेत्र में मक्खी, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के खात्मे के लिए नगर व कोतवाली परिसर में फॉगिंग की गई। गर्मी शुरू होने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इससे रात के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाए गए अभियान के तहत नगर के विभिन्न मलिन बस्तियों व कालोनियों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व फागिंग कराई गई। उन्होंने नगर वासियों से भी अपने आसपास सफाई किए जाने के साथ-साथ नगर को साफ सुथरा रखने की अपील की। बीती रात्रि कोतवाली परिसर में भी पालिका की टीम द्वारा मच्छरों को समाप्त करने के लिए फागिंग कराई गई। जिससे कि रात भर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी मच्छरों के प्रकोप से राहत मिल सके।

वर्जन
सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया की नगर की मलिन बस्तियों में फॉगिंग व दवाई छिड़कने का अभियान शुरू किया गया है। नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगर पालिका ने यह कदम उठाया है। साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी होना आवश्यक है।अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं, पानी एकत्र ना होने दें। शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें