तैयारी में जुटी नगर पालिका

मुकेश शर्मा के साथ छायाकार मनोज गौतम/दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। नगर में बढ़ती जा रही भीड़ भाड़ के मद्देनजर नगर पालिका ने नगर के मध्य में मौजूद लेबर चौक का स्थान परिवर्तन करने का मन बनाया है। पालिका अधिकारी तैयारी में जुट गए है।
नगर का पुराना जीटी रोड पर बाजार माधोदास को लेबर चौक के नाम से जाना जाता है। मकानों के निर्माण से लेकर अन्य कार्यो के लिए सुबह सात बजे से 10बजे तक मजदूर व मिस्त्री मय औजारों के मौजूद रहते हैं। आबादी के बढ़ने के चलते वाहनों का आवागमन भी काफी अधिक हो गया है। सुबह के समय लेबर चौक पर मजदूरों का भारी जमावड़ा रहता है।जिसके चलते वहां से जाने वाले पैदल लोग हो या वाहन चालक सभी को समस्या से जूझना पड़ता है। भारी भीड़ में जाम की समस्या के निस्तारण के लिए नगर पालिका ईओ ने मजदूर चौक का स्थान परिवर्तन करने की योजना तैयार की है। जिससे नगर के लोगों को पुराने जीटी रोड पर जाम से मुक्ति मिल सके।

वर्जन
इस संबंध में ईओ विनोद कुमार ने बताया कि पुराने जीटी रोड पर मजदूरों की अधिक संख्या होने के चलते रोड पर जाम की शिकायत लगातार मिल रही थी। जाम के चलते स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था उक्त शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने बस अड्डे के पास खाली पड़े स्थान पर मजदूरों को शिफ्ट करने की कार्य योजना तैयार की है। योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाए जाने की जानकारी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें