
इकरार हुसैन/दैनिक भास्कर
मिलक़/रामपुर। नगर पालिका परिषद के सभासदो ने ईओ से रमज़ान के मुबारक महीने में बज़ट की बोर्ड मीटिग को स्थगित करने की माँग की है,नगर पालिका परिषद मिलक़ के सभासदो की एक मीटिग सभासद फ़िरोज़ा के पति के प्रतिष्ठान पर हुई ज़िसमे उपस्थित सभासदो ने कहा कि इस समय रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है इस दौरान मुस्लिम सभासद ज़िनमे महिला सभासद भी शामिल है अपनी इबादत मे लगे हैं इस दौरान बोर्ड की मीटिग करना सही नही होगा. इसी को स्थगित करने की मांग को लेक़र पालिका अध्यक्ष और ईओ को संबोधित ज्ञापन नगर पालिका परिषद में लिपिक को सौंपा जिसमें रमजान के महीने में होने वाली बैठक को ईद के बाद करने की मांग की गई इस अवसर पर सभासद सुरेंद्र शर्मा, कौशल सक्सेना, इकरार हुसैन, आसिफ खान, हसीब खान, सोमपाल गोस्वामी, आसिम रजा खान, विक्की रुहेला,सभासदपति हाजी सईद उर रहमान,यूनूस अंसारी,रिन्कू शर्मा,अमरजीत सिह माटा,बब्लू गोस्वामी आदि थे











