- राज्यस्तर पर नगर निगम को मिली चौथी रैंक
- प्रेरक दौड सम्मान में नगर निगम को मिला उज्ज्वल (सिल्वर) पदक
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। स्वच्छ भारत मिषन के अर्न्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन को समस्त नागरिकगणों के सामूहिक प्रयासों से सम्पूर्ण भारत में 49वां स्थान प्राप्त हुआ है।गतवर्ष नगर निगम को 83वां स्थान प्राप्त हुआ था। राज्य स्तर पर नगर निगम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।महापौर व नगर आयुक्त ने समस्त नगरवासियों एवं नगर की टीम को गौरवमयी स्थान हासिल करने पर बधाई दी
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के परिणाम की घोेषणा की गयी। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन को डोर टू डोर कलैक्षन, स्ट्रीट क्लीनिंग, सार्वजनिक शौचालय संचालन, व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई, आवासीय क्षेत्रों की सफाई, नालियों की सफाई, जलाषयों की सफाई, डलावघर जीवीपी की सफाई में 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
प्रेरक दौड सम्मान में नगर निगम को मिला उज्ज्वल (सिल्वर) पदक
प्रेरक दौड सम्मान में उत्तर प्रदेश के 03 शहरों को सम्मान मिला है जिसमें नोएडा को अनुपम (गोल्ड), मथुरा उज्ज्वल (सिल्वर) और गजरौला उज्ज्वल (सिल्वर) पदक मिला है। यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर मिला है।
“स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा नवगठित नगर निगम पुरानी गठित निगमों की तुलना में काफी बेहतर प्रयास कर रहा है। संसाधनों में निरंतर बढोत्तरी की जा रही है। स्वच्छता के क्षेत्र में जनसहयोग से भविष्य में और अधिक सार्थक प्रयास किये जाएंगे। समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में जनभागीदारी से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन को आगे बढाने में सहयोग प्रदान करें”।
डॉ मुकेश आर्य बंधु, महापौर
“समस्त मथुरा-वृन्दावनवासियों के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे शहर को गौरवमयी स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर नवीन तकनीकों का प्रयोग करके नवाचार किये जा रहे हैं। समस्त नगरवासियों, नगर निगम की टीम एवं समस्त स्वच्छता मित्रों को नगर निगम की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई है”।
अनुनय झा ,नगर आयुक्त