जल निगम के कार्यों का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, विंध्यधाम में पेयजल आपूर्ति व स्वच्छता का लिया जायजा

मिर्जापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गुरुवार को अधिकारियो एवं स्थानीय सभासद के साथ विंध्याचल में जल निगम के द्वारा किए जा रहे प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। आगामी गर्मी के दृष्टिगत विंध्याचल में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित कराने एवं विंध्यधाम में स्वच्छता की धरातल पर वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान पुरानी वी. आई. पी. के पास बड़े ट्यूबल का जलाशय नीचे जाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई, जिसे जलकल के अधिकारियों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। नपाध्यक्ष ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थ हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखे। इस मौके पर ए.डी.एम शिवप्रताप शुक्ला, ईओ जी.लाल, जलकल अभियंता ओमप्रकाश एवं जल निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सेवा शिविर में नपाध्यक्ष ने चाय बिस्किट और पानी वितरण किया –

भाजपा सेवा शिविर के अंतर्गत लगातार महाकुंभ के दर्शनार्थियों की सेवा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भी शिविर में पहुंचकर कुंभ के श्रद्धालुओं को चाय, पानी और बिस्किट का वितरण किया। इस मौके पर पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा एवं डॉली अग्रहरी, संतोष जायसवाल, धीरज तिवारी, गोपाल अग्रवाल, शिवकुमार, उपकार मिश्र आदि लोग सम्मिलित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर