
मुंबई। महाराष्ट्र के अंधेरी में चांदिवली फार्म रोड पर स्थित एक होंडा शोरूम में रविवार को तड़के अचानक आग लग जाने से कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सुबह तक आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने रविवार को बताया कि आज तड़के अंधेरी में कमानी ऑयल गेट के सामने, चांदीवली फार्म रोड पर स्थित होंडा शोरूम में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुबह तक आग पर काबू पा लिया। जब शोरूम में आग लगी थी, उस समय शोरूम में कोई नहीं था, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर कुलिंग का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : नाबालिग नोंच रहा था शरीर, बच्ची चीखती रही… प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून! फर्ऱुखाबाद में चचेरे भाई की गंदी करतूत!















