Mumbai-Nasik Highway : बारात जा रही थी मिनी बस अचानक पलटी, इतने लोगों का हुए ये हाल

Mumbai-Nasik Highway : नासिक जिले में मुंबई-नासिक हाईवे पर शाहपुर तहसील के कसारा घाट पर रविवार को सुबह एक मिनी बस अचानक पलट जाने से 21 लोग घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आज तड़के मुंबई से नासिक में शादी समारोह में शामिल होने के लिए चिंतामन वाड़ी की निजी मिनी बस 21 लोग जा रहे थे। शाहपुर के कसारा घाट पर चालक के नियंत्रण खो देने के कारण मिनी बस पलट गई। हाईवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। हाईवे पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन