
Mumbai INSAS Rifle Stolen : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नेवी नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ से एक अग्निवीर की इंसास राइफल, जिसमें 40 राउंड्स लोडेड थे, और उसके तीन मैगज़ीन चोरी हो गए हैं।
चोरी का यह मामला तब सामने आया जब चोर नेवी की QRT (क्विक रेस्पांस टीम) की वर्दी पहनकर अग्निवीर को धोखे में डालकर राइफल छीन ली। पुलिस के अनुसार, आरोपी अभी भी अज्ञात है और फरार है। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब अग्निवीर ड्यूटी पर था। नेवी की शीघ्र कार्रवाई दल की वर्दी में आए व्यक्ति ने उसे ड्यूटी से मुक्त कर खाने के लिए भेजा। इसी दौरान, उसने अग्निवीर से उसकी इंसास राइफल और मैगज़ीन ले ली और मौके से भाग गया। कफ परेड पुलिस थाने में इस घटना का मामला दर्ज किया गया है। नौसेना की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है।
नौसेना का कहना है कि 6 सितंबर 2025 की रात को नौसेना के एक संतरी चौकी से गोला-बारूद सहित राइफल गायब हो गई थी। घटना में शामिल व्यक्ति ने नौसेना की वर्दी पहनी थी और अपने ड्यूटी में तैनात होने का झांसा देकर राइफल अपने साथ ले गया।
इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष बोर्ड बनाया जा रहा है। साथ ही, अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से मामले की विस्तृत जांच चल रही है।
क्या है इंसास राइफल?
INSAS (Indian New Small Arms System) राइफल भारत सरकार द्वारा विकसित एक गैस-ऑपरेटेड असॉल्ट राइफल है। यह 5.56×45mm NATO गोला-बारूद से लैस है। 1990 के दशक में पुराने हथियारों की जगह लेने के लिए इसे शुरू किया गया था। इसमें सिंगल शॉट या थ्री-राउंड बर्स्ट मोड में फायर करने की क्षमता है, और इसे ऑप्टिकल साइट्स और ग्रेनेड लॉन्चर से भी लैस किया जा सकता है।
यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों की सतर्कता पर सवाल खड़ा करती है, और मामले की गहरी जांच जारी है।
यह भी पढ़े : Vice President Election : 10 बजे से शुरू होगी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, गुप्त रूप से होगा मतदान