
Mumbai Bomb Threat : मुंबई पुलिस को भेजे गए एक संदिग्ध मैसेज में दावा किया गया है कि 400 किलोग्राम RDX का विस्फोट किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ से अधिक लोग जान गंवा सकते हैं। साथ ही, इसमें यह भी कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी शहर में घुसे हुए हैं।
मामला मुंबई को फिर से बम धमकी मिलने का है। इस बार यह धमकी सुसाइड बॉम्बिंग यानी ह्यूमन बॉम ब्लास्ट की थी, जिसे ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धमकी मिलने से पुलिस सतर्क हो गई है।
मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं, और विस्फोट के बाद मुंबई का पूरा शहर हिल जाएगा। धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का नाम लिया गया है, और कहा गया है कि 14 पाकिस्तान से आए आतंकवादी भारत में घुसे हुए हैं।
400 किलोग्राम RDX विस्फोट की धमकी
मिली इस धमकी में कहा गया है कि यदि 400 किलोग्राम RDX का विस्फोट होता है, तो एक करोड़ से अधिक लोगों की जान जा सकती है। मुंबई पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट पर है।
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को ऐसी धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल्स और मैसेज के जरिए मुंबई को बड़े धमाकों से उड़ाने की धमकियां दी जाती रही हैं। हालांकि, इस बार धमकी बेहद गंभीर है और लाखों लोगों को निशाना बनाने की बात कही गई है।
कुछ हफ्ते पहले, वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। उससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन कर कहा गया था कि किसी ट्रेन में धमाका किया जाएगा, लेकिन कॉलर ने कोई लोकेशन या समय नहीं दिया। पुलिस ने इस धमकी की जांच की थी, लेकिन संदिग्ध नहीं पाए गए।
इसके अलावा, 26 जुलाई को भी मुंबई को दहला देने वाली धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को बम से उड़ाया जाएगा। उस समय भी पुलिस ने जांच की और कोई संदिग्ध नहीं मिला।
यह भी पढ़े : ‘ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में’, लालू यादव ने पीेएम मोदी पर बोला हमला