
मुंबई हादसा : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वसई इलाके में एक अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों की सुरक्षित बाहर निकाला हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट में हुआ। रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला भाग देर रात गिरा। वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये इलाका मुंबई सबअर्बन का हिस्सा है, लेकिन पालघर जिले में पड़ता है। पालघर पुलिस ने कहा, “वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है। अब तक 11 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें विरार और नाला सोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”
यह भी पढ़े : गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी! 3 साल से बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही, 5 लोगों को बचाया, 4 की तलाश जारी