जालौन की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे खच्चर, राहगीरों को हो रही परेशानी

जालौन शहर की प्रमुख सड़कों पर खुलेआम घूम रहे खच्चरों ने आवागमन को खतरे में डाल दिया है। जालौन रोड, कालपी रोड और चुर्खी बाईपास पर अक्सर यह खच्चर झुंडों में घूमते देखे जा सकते हैं। सड़क पर अचानक खच्चरों के आ जाने से कई बार दोपहिया व चारपहिया वाहनों की टक्कर तक हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये खच्चर कई बार स्कूल जाने वाले बच्चों और वृद्धजनों के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं। कई वाहन चालक इनसे टकरा चुके हैं, जिससे उन्हें चोटें भी आई हैं। बावजूद इसके नगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नगरपालिका प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि इन खच्चरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए और उनके मालिकों पर जुर्माना लगाकर शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए।वही ई ओं राम अचल कुरील नें बताया कि इनके मालिकों को नोटिस जारी करेंगे। हमारी टीम घूम भी रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत