भास्कर समाचार सेवा
धामपुर – समाजसेवी हाजी शहज़ाद अंसारी का कहना है कि मुलायम सिंह यादव धरती से जुड़े इंसान थे और उनकी राजनीति सिफ़र से शुरू हो कर शिखर तक पहुंची। मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हाजी शहज़ाद अंसारी ने कहा कि उनके निधन से ना सिर्फ़ समाजवादी आंदोलन बल्कि देश को भी काफ़ी नुक़सान हुआ है। मुलायम सिंह यादव समाज के हर वर्ग मज़दूर, किसान और नौकरी पेशा लोगों का हमेशा सम्मान करते थे और यही वजह थी कि उनकी स्वीकार्यता हर समाज, वर्ग और धर्म में थी । धर्मनिरपेक्षता उनकी राजनीति का आधार और ख़ूबी थी। हाजी शहज़ाद अंसारी ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि मुलायम सिंह यादव की जो मान्यताएं और नीतियां हैं उन्हें जन जन तक पहुंचाने का काम अखिलेश यादव संकल्प समझ कर जन जन तक पहुंचाएंगे। हाजी शहज़ाद अंसारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को विश्वास दिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही उनके साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़ा है और जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वो उसका ईमानदारी और साहस से निर्वहन करेंगे।
खबरें और भी हैं...