
Hurun Rich List 2025: एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है। इस बार भारत में 350 से अधिक अरबपति शामिल हुए हैं, जो पिछले 13 वर्षों में छह गुना वृद्धि दर्शाता है। इनकी कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो भारत की जीडीपी का लगभग आधा है। लिस्ट भारत के तेजी से उभरते आर्थिक ताकतवर चेहरे को दिखाती है।
मुकेश अंबानी फिर नंबर-1
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार तीसरे साल भारत के सबसे अमीर बने। उनकी नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। जियो और रिटेल सेक्टर की मजबूती के साथ डिजिटल और ग्रीन एनर्जी में रिलायंस की पकड़ ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाई दी।
गौतम अडानी दूसरे स्थान पर
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद उनके पोर्ट और एनर्जी प्रोजेक्ट्स ने ग्रुप को स्थिर बनाए रखा। ग्रीन हाइड्रोजन पर निवेश ने भी उनकी नेटवर्थ बढ़ाई।
रोशनी नादर की ऐतिहासिक उपलब्धि
एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा 2.84 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पहली बार टॉप-3 में पहुंची। वे न सिर्फ भारत की सबसे अमीर महिला बनीं, बल्कि अब तक की सबसे ऊंची रैंक पाने वाली महिला अरबपति भी हैं।
शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए। उनकी संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सफलता ने उनकी ब्रांड वैल्यू को दोगुना कर दिया।
युवा अरबपति और नए सेक्टरों का दबदबा
31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास, पेरप्लेक्सिटी के फाउंडर, 21,190 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ सबसे युवा अरबपति बने। लिस्ट में आईटी, एनर्जी और एंटरटेनमेंट सेक्टर का मजबूत दबदबा है। हुरुन चेयरमैन रुपर्ट हगेवर के मुताबिक, भारत की तेज़ रफ्तार अर्थव्यवस्था अरबपतियों की बढ़ती संख्या में झलक रही है, जो वैश्विक मंदी के बावजूद उत्साहजनक संकेत है।
ये भी पढ़े – हिमाचल में अगले साल से बीएसएनएल की 5G सेवा शुरू