महराजगंज में मुहर्रम: “हर एक सांस में इमाम हुसैन नजर आए”

  • जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पल-पल की लेते रहे जानकारी
  • ढोल की हर थाप पर छलक उठे गम के दर्द, इमाम हुसैन की शहादत में गमगीन हो गई हर एक आंखें ।
  • शांति माहौल में निकले मातमी जुलूस कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए

Maharajganj: जनपद में रविवार को मुहर्रम का त्योहार शांति और भाईचारा के माहौल में मना। इस दौरान हर गांव और शहर से मातमी जुलूस निकाला। ऐसा लगा कि हर सांस में इमाम हुसैन नजर आए। देर शाम तक जनपद के सभी 1947 ताजिए कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक हो गए।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा पूरे दिन जनपद के गतिविधियों का मानिटरिंग करते नजर आए। इस दौरान शहरों, नगरों और कस्बों में महराजगंज की पुलिस का कड़ा पहरा रहा। शांति और भाईचारा के माहौल में हिन्दू-मुसलमान एक साथ खड़े होकर सादगी का मिशाल पेश किए। इस मौके पर कर्बला के मैदान में मेला लगा। मेले में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने गायी थकरी पूराने यादों को ताजा कर दिया। दैनिक भास्कर संवाददाता फरेंदा के अनुसार पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फरेंदा में ताजिया दारों ने नगर के विभिन्न चौराहों पर जुलूस निकाला। रविवार को ताजियादारों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपने विभिन्न अखाड़ों के साथ मोहम्मद हुसैन की शहादत में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर विभिन्न प्रकार के करतब दिखाते हुए कर्बला पहुंचें।कर्बला में ताजिया को दफनाया और गम व्यक्त किया।

इसी क्रम में धानी, वृजमनगंज, पुरन्दरपुर भैया फरेंदा, कोल्हुई, बहादुरी सहित अन्य जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर मोहम्मद साहब के गम को याद किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेदा अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहें।ठूठीबारी संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में मोहर्रम का त्योहार मना। मातमी जुलूस निकाला गया। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी कोतवाल द्वारा हर नुक्कड़, तिराहे, चौराहे पर अपने हमराह पुलिस के जवानों के साथ मुस्तैद नजर आए। पेट्रोलिंग कर निगाहबानी करते दिखाई दिए। मोहर्रम पर्व पर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर, राजाबारी, सडकहवां, आराजी बैरिया आदि गांवों का ताजिया मिलान ठूठीबारी नौतनवां तिराहे पर कराया गया।

जिसके बाद ताजियादारो का काफिला ठूठीबारी के नोमैंस लैंड पर स्थित कर्बला में 3 ले जाया गया। प्रभारी कोतवाल ने बताया की क्षेत्र में बने कुल 65 ताजिया बनाये गये है। सभी को सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक कर्बला तक पहुंचा दिया गया है। गड़ौरा, जमुई कला, भरवलिया, तुरकहिया,चटिया,लक्ष्मीपुर खुर्द, लोहरौली, सुकरहर, मैरी, बकुलडिहा, किशुनपुर, धरमौली, राजाबारी आदि गावों में भी शांति पूर्वक ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान म पुलिस की कड़ी नजर रही।

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें