अमेठी-अयोध्या हाइवे पर धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का खेल… एक्शन में प्रशासन

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। अमेठी-अयोध्या हाइवे पर एक नामित संस्था द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम मुसाफिरखाना भी मौके पर पहुंच गए।

एसीडीएम ने बताया कि जांच के दौरान दो डम्फरों पर लदी मिट्टी से सम्बंधित कागजात न दिखा पाने पर खनन विभाग को बुलाकर की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि हाइवे बाईपास निर्माण में लगे डम्फरों से अवैध मिट्टी की धुलाई की जा रही थी।

खनन माफियाओं पर एसडीएम के नेतृत्व में खनन टीम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन टीम ने कार्यवाही करते हुए दो डम्फरों को सीज कर दिया। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली में अवैध खनन हो रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें