उप्र में एमएसएमई क्षेत्र ने निर्यात को दोगुना करने का तय किया लक्ष्य

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र (एमएसएमई) के उद्योगों से होने वाले निर्यात में पिछले पांच सालों में 41 प्रतिशत की वृद्धि से उत्साहित होकर अब अगले पांच सालों में मौजूदा स्तर को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और निर्यात संवर्धन विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश 100 दिन, छह महीने, दो साल और पांच साल के कामकाज के एजेंडे में यह जानकारी दी गयी है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष किये गये प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने विभाग को निवेश और उत्पादन बढ़ाने, बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए समयबद्ध तरीके से अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें