
हरिद्वार : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन शनिवार को हरिद्वार में किया गया। कॉन्क्लेव में वर्तमान और भावी एमएसएमई की चुनौतियों, सरकार की नीतियों और विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए आगे बढ़ने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द विजडम ग्लोबल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सिडकुल के प्रबंध निदेशक एवं उद्योग महानिदेशक सौरभ गहरवार ने किया। उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने भी भाग लिया। एमएसएमई क्षेत्र की प्रमुख इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फूड प्रोसेसिंग गोल्ड क्कीन के रंजीत टिबरीवाल, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मारवाह, एसएमएयू हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गर्ग, लॉजिक फ्लेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीए आशुतोष पांडेय और आरोग्या फार्मूलेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. मोहिन्द्र आहूजा हिस्सा लेंगे। ये पैनल एमएसएमई से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे और युवाओं के सवालों के जवाब देंगे।
कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र में एमएसएमई सेक्टर की स्थानीय चुनौतियों और अवसरों पर पैनल डिस्कशन होगा। इसमें बहादराबाद इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे, आईआईटीयन एवं लघु उद्यमी विकास गोयल, रोव गार्ड इंडस्ट्रीज के राज अरोड़ा, जेनिका फार्मा के अनिल शर्मा और लघु उद्योग भारती रुड़की के अध्यक्ष केतन भारद्वाज शामिल होंगे। प्रतिभागियों को अपनी समस्याओं और सुझाव साझा करने का मौका मिलेगा।
कॉन्क्लेव का आयोजन स्थल और आगे की योजना
- स्थान: द विजडम ग्लोबल स्कूल, हरिद्वार-दिल्ली रोड, ज्वालापुर, हरिद्वार
- दिनांक: 19 सितंबर 2025
- सहयोगी: Driven By Kia
- शिपिंग और फुलफिलमेंट पार्टनर: Nimbus Post
- सह-प्रायोजक: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग
26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आयोजित होने के बाद 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, एक्सपो और पुरस्कार समारोह होगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि होंगे।
कॉन्क्लेव में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उद्योग जगत की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत संवाद किया जाएगा।
एमएसएमई की परिभाषा:
- सूक्ष्म उद्यम: निवेश 1 करोड़ रुपये तक और टर्नओवर 5 करोड़ रुपये तक
- लघु उद्यम: निवेश 10 करोड़ रुपये तक और टर्नओवर 50 करोड़ रुपये तक
- मध्यम उद्यम: निवेश 20 करोड़ रुपये तक और टर्नओवर 100 करोड़ रुपये तक
हरिद्वार में एमएसएमई पर मंथन की शुरुआत हो गई है। पहले सत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उद्यमी पंकज गुप्ता और सौरभ गहरवार ने क्षेत्रीय एमएसएमई की स्थिति और सुधारों पर अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़े – MP : छतरपुर में कर्ज से परेशान परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पिता-बेटे की मौत