बदरपुर की समस्याओं पर सांसद–विधायक एक मंच पर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बाबत दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामबीर सिंह बिधुड़ी और क्षेत्रीय विधायक चौ रामसिंह नेता ने एक साथ मंच साझा करते हुए आरडब्ल्यूए को संबोधित किया। इस मौके पर दक्षिण-पूर्वी जिला के जिलाधिकारी, दिल्ली सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रशांत मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, एमसीडी के एक्श एन, बीएसईएस के अधिकारियों के अलावा एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा के दौरान सांसद ने क्षेत्र से जुड़े कुछ मसले को गंभीरता से लेते हुए विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हाल के दिनों में मीठापुर में वाटर लॉगिंग की जो समस्याएं पैदा हुई वह पुनः दोबारा नहीं होनी चाहिए, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता ने हमें विकास के लिए चुना है। उनका अधिकार भी बनता है कि जनप्रतिनिधियों को इलाके की समस्याओं से अवगत कराये, उन्होंने कहा कि पब्लिक की समस्याओं को गंभीरता से लेनी पड़ेगी। सांसद ने कहा कि
क्षेत्र में विकास के लिए केन्द्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम द्वारा कभी किसी भी प्रकार से धन की समस्याएं आड़े नहीं आएगी। क्षेत्र का समग्र विकास हो इसी को देखते हुए अब सांसद और विधायक भी एक साथ हैं। दोनों मिलकर बदरपुर में विकास की जो गति है उसे रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर कार्यों में कोताही बरती जाएगी, तो अधिकारियों को जवाबदेही तो लेना ही पड़ेगा। बैठक में सांसद ने जैतपुर तक मेट्रो सेवा के विस्तार की भी बात कही। चेयरमैन ने कहा कि मीठापुर में महीनों तक जो परेशानियों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ा, ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए नए सिरे से वहाँ पर पानी निकासी का उच्च तकनीक के माध्यम से उस कार्य को किया जाएगा।
विधायक ने उपस्थित आरडब्ल्यूए अधिकारियों से कहा कि जैतपुर से कालिंदी कुंज पुस्ता वाली रोड जो लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से बनेगी, साथ ही जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रदूषण के चलते अभी कार्यों में रोक लगी हुई है। बता दें कि दिल्ली सरकार के रूरल डेवलपमेंट बोर्ड और अन्य विभाग द्वारा फंड अलॉट किए जा चुकी है। आने वाली समय बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें