मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 6 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी।
6 मार्च को होगी परीक्षा
आवेदन की नई तारीख के साथ ही कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म में 9 फरवरी तक सुधार कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 मार्च से होगी। हालांकि, परीक्षा कब तक चलेगी, यह आवेदनों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जीडी कांस्टेबल के कुल 3862 पद और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के भरे जाएंगे।
योग्यता
कांस्टेबल जीडी
- सामान्य, एससी, ओबीसी – 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास
- प्रदेश के एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स- 8वीं या समकक्ष परीक्षा पास
रेडियो कांस्टेबल के लिए
इस पदों के लिए 12वीं पास और इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सूचना एवं संचार तकनीक, टीवी, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
- जनरल – 18 से 33 साल
- रिजर्व कैटेगरी की महिलाएं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स – 5 साल की छूट