MP : खंडवा में दुर्गा विसर्जन के समय तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में 11 की मौत, मृतकों की उम्र 7 से 25 साल


MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रॉली में मौजूद 14 श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस लौट रहे थे।

प्रारंभिक रिपोर्टों में पांच मौतों की खबर थी, लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सभी शवों को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है, और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। नावों पर लाइट लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी, जैसे कलेक्टर और एसपी, मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मृतकों के परिवारों के लिए चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : सीतापुर : दुकान से दाल-चावल चोरी करने गए चोर को बंधक बनाकर कर पीटा



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें