30 वर्षों से प्रतीक्षारत मंदिर बनवाने में सांसद सुरेंद्र नागर ने किया विशेष सहयोग

भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। करीब 30 वर्षों से प्रतीक्षारत श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण में विशेष सहयोग करने पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को मंदिर समिति के लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने भी फूलमाला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। मोहल्ला रामनगर में नव-निर्मित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में देव प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कई कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र नागर ने भी पहुंचकर पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार की सुबह शहर में कलश यात्रा विभिन्न झांकियों, शिव-बारात चित्रण आदि के साथ धूमधाम से निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर धर्मलाभ कमाया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं कीर्तन मंडली के लोगों का पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया।
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने संस्कारों व संस्कृति को आबाद रखने का लोगों से आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए वो हर संभव सहयोग करते रहेंगे। मंदिर समिति की अध्यक्षा विद्यावती तोमर के अलावा राजेश अग्रवाल, अनिल सिंहल ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव छह मई से शुरू हुआ, जिसमें गणेश पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, कलश स्थापन तो सात मई को वेदी पूजन, अग्नि स्थापन, यज्ञ, जलधिवास, अन्नधिवास, घ्रताधिवास हुआ। आठ मई को प्रातः गणेश पूजन तथा उसके पश्चात नगर में कलश यात्रा निकाली गई। शिव परिवार, गौरी शंकर, मां भगवती, राधा-कृष्ण, हनुमान जी एवं भैरों बाबा की प्रतिमाओं की प्राणा प्रतिष्ठा की गई है। प्राण-प्रतिष्ठा उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। पूजा अर्चना आचार्य मनीष शास्त्री ने संपन्न कराई। मंदिर समिति से जुड़े अनिल सिंहल ने बताया कि पूजा-अर्चना में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सोलंकी, पूर्व विधायक बिमला सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह आदि भी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi