‘सांसद खेल महाकुंभ’ : 19 से प्रारम्भ होगी खेल स्पर्धा, जोन स्तर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

लखनऊ । ‘सांसद खेल महाकुंभ’ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कराये जाने की तैयारी शुरू हो गई है। उद्घाटन समारोह 19 को पूर्वाहन 9:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। समारोह की तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रतिभागी विद्यालयों, कॉलेजों, आईटीआई के पदाधिकारियों के साथ की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में जनपद लखनऊ के नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले 08 जोन के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र, छात्राएं अपने जोन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक जोन के अन्तर्गत आने वाले स्कूल एवं कॉलेज के बीच अंतर जोनल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।

प्रत्येक जोन की प्रतियोगिता की विजयी टीम व प्रतिभागी जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित होने वाली 08 जोन स्तरीय प्रतियोगिता स्थल का निर्धारण आयोजन समिति द्वारा उसी जोन के अंतर्गत स्थित किसी विद्यालय कॉलेज में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया गया कि जोनल कार्यक्रम के आयोजन हेतु, क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता मे नगर निगम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त समिति गठित की गयी है। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जनपद लखनऊ के नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले 08 जोन के स्कूल एवं कालेज के छात्र अपने जोन से पृथक-पृथक प्रतिभाग करेंगे।

प्रत्येक जोन के अन्तर्गत आने वाले स्कूल, कालेज में अंतर जोनल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जिसके लिए जोनवार अपर जिलाधिकारियों को नोडल नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि जोनवार गठित समिति से समन्वय करते हुए समस्त आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर