
चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने विदेश मंत्रालय द्वारा अवैध ट्रेवल एजेंटों पर दिए गए आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अनुसार फरवरी 2025 तक देशभर में 3,281 अवैध एजेंट ई-माइग्रेट पोर्टल पर अधिसूचित किए गए हैं, जबकि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है।
सैलजा ने कहा कि हर गली-मोहल्ले में अवैध ट्रेवल एजेंट खुले हैं, जो युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठग रहे हैं। हजारों युवा डंकी रूट से विदेश जाकर ठगी का शिकार हो रहे हैं और कई बार उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। मंत्रालय के पास सटीक डेटा नहीं है, जबकि 2020 में ही भारत में 2.5 लाख ट्रेवल एजेंट थे और यह बाजार 2027 तक 67 अरब डॉलर का हो सकता है।
सैलजा ने सरकार से मांग की कि वह अवैध एजेंटों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और युवाओं को जागरूक करे, ताकि उन्हें मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण से बचाया जा सके।