पुलिस खुद ही बन गई चोर! महिला DSP ने दोस्त के घर की चोरी, 2 लाख रुपये और मोबाइल चुराया

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भोपाल PHQ में पदस्थ महिला DSP ने अपनी ही सहेली के घर से 2 लाख रुपए और मोबाइल फोन चुराने का मामला प्रकाश में आया है। CCTV फुटेज में महिला अधिकारी को घर में प्रवेश करते और लौटते हुए देखा गया है। पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी सहेली के घर से दो लाख रुपए नकद और मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने महिला अधिकारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। CCTV फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में प्रवेश करते और कुछ देर बाद हाथ में नोटों की गड्डी लिए बाहर आते देखा गया है।

गल्ला मंडी, जहांगीराबाद निवासी प्रमिला तिवारी इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनकी करीबी दोस्त हैं और अक्सर उनके घर आती-जाती थीं। प्रमिला ने बताया कि 24 सितंबर को वह और उनकी बेटी घर पर थीं। दोपहर में नहाने के लिए कमरे में गईं तो गेट खुला रह गया। इसी दौरान किसी ने कमरे में रखे बैग से 2 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

पीड़िता के मुताबिक, यह रकम बेटी निक्की की स्कूल फीस के लिए रखी गई थी। संदेह होने पर जब उन्होंने CCTV फुटेज देखा तो उसमें डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में आती-जाती और हाथ में नोटों की गड्डी लिए दिखीं। वीडियो सामने आने के बाद प्रमिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला अधिकारी के खिलाफ चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

आरोपों के प्रकाश में आने के बाद से कल्पना रघुवंशी अंडरग्राउंड हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav 2025 : वोट मांगने गए थे HAM प्रत्याशी, गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया जानलेवा हमला, NDA की हो गई किरकिरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें