MP : करंट लगाकर तेंदुए को मारने वाले 3 आरोपितों में से 2 गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक वन क्षेत्र में एक तेंदुए की करंट लगाकर हत्या 29 अगस्त को दमगढ़ बीट में गश्त के दौरान वन विभाग को तेंदुए का क्षत-विक्षत शव मिला। शव का सिर और पंजे गायब थे। जिस पर वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। शव का परीक्षण करने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। जांच के बाद तीन आरोपतिों की पहचान की गई जिसमे दो को गिरफ्तार कर जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।

जानकारी अनुसार जिले के अमरकंटक वन क्षेत्र में 29 अगस्त को दमगढ़ बीट में गश्त के दौरान वन विभाग को एक तेंदुए का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसके शव का सिर और पंजे गायब थे। प्रथम दृष्टरया तेंदुए की करंट लगाकर हत्या का लगा, जिस पर वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तेंदुए की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बांधवगढ़ की टीम ने अंग गायब होना पर शिकारियों ने अवैध तस्करी या तांत्रिक कारणों से जानवर के अंग निकाले की शंका जाहिर की थी। इस पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच टीम शिकारियों की तलाश के लिए नाकाबंदी और गश्त,फॉरेस्ट क्षेत्र में सीसीटीवी/कैमरा ट्रैप फुटेज के साथ ही स्थानीय मुखबिरों को सक्रिया किया गया था।

अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि जाँच के दौरान अवैध शिकार में संलिप्त आरोपी 03 आरोपियों की पहचान की गई जिसमं 40 वर्षीय देव सिंह उर्फ देवा पिता जवाहर सिंह गोड़, 39 वर्षीय नवल सिंह पिता समरत सिंह गोंड दोनो निवासी हर्राटोला (बरसोत) जोहिला बांध थाना अमरकंटक को गिरफ्तार कर आरोपियों से तार, खूंटी और शीशियां बरामद कर ली हैं। मंगलवार को न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्रग्राम के समक्ष उपस्थित किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है। वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें