MP News: खरगोन में 22 दिन बाद मासूम बच्चा सुरक्षित बरामद: तंत्र-मंत्र के लिए अपहरण की योजना नाकाम

खरगोन: तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए अपहृत छह वर्षीय बच्चे को खरगोन पुलिस ने 22 दिन की कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयास के बाद सुरक्षित बरामद कर लिया। इस सफलता में पुलिस की संवेदनशीलता, सतत प्रयास और तकनीकी दक्षता ने बड़ी अनहोनी टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल ने बताया कि अपहरण के तीन दिन बाद मासूम बच्चे को तांत्रिक क्रियाओं के लिए बलि दी जानी थी, लेकिन उस समय उसे चिकन पॉक्स हो गया और अपहरणकर्ता के परिवार में मृत्यु होने के कारण सूतक लग गया। इन परिस्थितियों ने पुलिस को कार्रवाई का समय दिया और उन्होंने इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया।

इन 22 दिनों के दौरान जिले के सभी संबंधित थानों की पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और संभावित ठिकानों पर लगातार काम किया। यह सफलता किसी एक अधिकारी या थाने की नहीं, बल्कि पूरे जिले की समन्वित पुलिसिंग का परिणाम रही।

मासूम की सुरक्षित बरामदगी के बाद बड़वाह नगर पालिका परिषद ने पुलिस कर्मियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल, एसडीओपी अर्चना रावत सहित सभी थाना प्रभारियों और जवानों को शाल, श्रीफल और पुष्पमालाएं भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के बाद एक भावपूर्ण दृश्य भी सामने आया, जब पुलिस अधिकारी, जवान और मासूम बच्चा संगीत की धुन पर खुशी में नाच उठे। यह दृश्य पुलिस और समाज के बीच भरोसे के रिश्ते का प्रतीक बन गया।

यह घटना साबित करती है कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि संकट में फंसे जीवन की सबसे बड़ी रक्षक भी है। खरगोन पुलिस की यह कार्रवाई अंधविश्वास और काले जादू के खिलाफ एक सशक्त संदेश और संवेदनशील पुलिसिंग का जीवंत उदाहरण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें