MP : मुस्लिम समाज ने दरगाह जाकर प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की मांगी दुआ ; चढ़ाई चादर

बैतूल। धार्मिक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए बैतूल जिले के मुस्लिम समाज के लोगों ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गुरुवार को समाज के लोगों ने पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर और फूल अर्पित किए और महाराज के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए दुआ की।

इस अवसर पर मौजूद युवाओं ने कहा कि धर्म से ऊपर मानवता है, और जब किसी संत या समाजसेवी की तबीयत खराब होती है, तो सभी को मिलकर उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज कुछ समय से पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं और नियमित रूप से डायलिसिस करवा रहे हैं। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद देशभर में उनके अनुयायी और भक्त उनकी स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।

मौके पर शेख सलीम ने कहा कि पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर हमने प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। वहीं शरीक खान ने बताया कि बैतूल के मुस्लिम समाज ने मिलकर महाराज के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।


प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत हैं, जो राधा रानी और भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए जाने जाते हैं। उनका सरल जीवन और प्रवचन लाखों लोगों को प्रेरित करता है। वे राधा-वल्लभ संप्रदाय से संबंधित हैं और श्री हित हरिवंश महाप्रभु द्वारा स्थापित “सहचरी भाव” के प्रतीक माने जाते हैं। उनके प्रवचन प्रेम, करुणा और भक्ति मार्ग पर केंद्रित होते हैं, और वे भक्तों को नाम जप और ईश्वर के साथ सीधा संबंध बनाने की प्रेरणा देते हैं। उनका आश्रम वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री हित राधा केली कुंज है, जहां भक्त सत्संग में शामिल होते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें