पार्टी प्रचार को लेकर जनसंवाद करेंगी सांसद मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए जिले की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अपने चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में पहुंची और वे जिले में रहकर चार दिनों तक पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंवाद करेंगीं।

 सांसद मेनका गांधी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को अपने पाले में लाने एवं उन्हें रिझाने के लिए पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने का कमान सम्भालेंगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने तीन दिनों से प्रचार प्रसार की बागडोर संभाल रखी है। गौरतलब हैं सोनम किन्नर का जिले के मतदाताओं में अच्छी खासी पैठ है। जिसका लाभ लेने के लिए पार्टी ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर का सहयोग लेने के लिए उन्हें मोर्चे पर लगाया है। अब देखना है कि सांसद मेनका गांधी का मैनेजमेंट एवं सोनम किन्नर का प्रयास चुनाव परिणाम पर कितना रंग जमाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन