–मेडिकल कॉलेज में हुआ वार्षिकोत्सव एसएमसीटी डा. शिवराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एवं स्टिमुलस (कल्चरल प्रोग्राम) का आगाज
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव एसएमसीटी डा. शिवराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एवं स्टिमुलस (कल्चरल प्रोग्राम) का शुभारंभ मेडिकल कालेज क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अश्विनी त्यागी, विशेष अतिथि मेरठ कमाण्ड अस्पताल के ब्रिगेडियर उमेश कपूर तथा प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने रिबन काटकर किया। टूर्नामेंट की शुरूआत सांसद डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने बैटिंग कर तथा प्रधानाचार्य ने बॉलिंग करके की। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने बैलून को हवा में उछालकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के अंतर्गत पहले दिन रविवार से 4 नवंबर तक इंटर एमबीबीएस बैच क्रिकेट टूर्नामेंट, 5 नवंबर से 9 नवंबर तक इंटर मेडिकल कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिससे अन्य 25 मेडिकल कॉलेज के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। 5 नवंबर से 9 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 10 नवंबर को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
टूर्नामेंट में इनका रहा योगदान
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, सोशियों कल्चरल सोसायटी के पदाधिकारीगण, आयोजक, एमबीबीएस सत्र-2019 के छात्र-छात्राएं, अन्य छात्र-छात्राएं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ के चिकित्सक, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारीगण एवं अध्यक्ष डॉ़ विरोत्तम तोमर, डॉक्टर अंबेश पंवार आदि उपस्थित रहें।
इनकी देखरेख में होगा आयोजन
गौरतलब है, वार्षिकोत्सव का आयोजन मेडिकल कॉलेज की सोशियों कल्चरल सोसायटी की देखरेख में किया जाएगा। एसएमसीटी एवं स्टिमुलस का आयोजन एमबीबीएस छात्र-2019 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर तक होगा।